विज्ञापन

डीवाईएसपी भवानीसिंह शेखावत को दी विदाई, तुरत फुरी माता मंदिर पर हुआ समारोह

मोहम्मद शहजाद Tue, 04-Nov-2025
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। मकराना क्षेत्र में अपनी कर्तव्यनिष्ठा, सरल स्वभाव और जनसेवा की भावना से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले डीवाईएसपी भवानी सिंह शेखावत का ट्रांसफर होने पर मंगलवार को गुणावती रोड़ पर स्थित तुरत फुरी माता मंदिर परिसर में एक भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विज्ञापन
जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने भवानी सिंह शेखावत को माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शेखावत ने अपने कार्यकाल में मकराना सहित पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराधों पर अंकुश लगाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने में विशेष भूमिका निभाई।
विज्ञापन
उनके नेतृत्व में कई सामाजिक व जनहित कार्य भी संपन्न हुए। स्थानीय निवासियों ने कहा कि भवानी सिंह शेखावत न केवल एक कुशल अधिकारी हैं, बल्कि एक संवेदनशील और जनसेवी व्यक्तित्व भी हैं। उनकी विदाई पर हर किसी की आंखें नम थीं और लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में तुरत फुरी माता के दर्शन कर सभी ने शेखावत के अगले कार्यकाल में और अधिक सफलता की कामना की।
विज्ञापन
इसी तरह पुष्पेंद्र सिंह गुणावती के नेतृत्व में माला पहनकर शानदार स्वागत विदाई समारोह रखा। अंत में डीवाईएसपी भवानी सिंह शेखावत ने इस मान सम्मान के लिए सभी का हार्दिक आभार जताया और नम आँखो से उन्होंने कहा कि यहाँ पर मुझे लगा ही नहीं कि मैं यहां पर पोस्टिंग हूं, मुझे मेरा घर जैसा ही लगा, आपने मुझे जो इतना प्यार सम्मान दिया मैं इसका हमेशा आभारी रहूंगा आप सब मकराना वासी को मेरे लायक कोई भी काम हो तो यह भवानी सिंह शेखावत आपके लिए हमेशा हाजिर रहेगा। इस अवसर पर महावीर स्वामी, श्रवण सिंह, बजरंग लाल चौखड़ा, केलाश शर्मा, श्याम सुंदर, नेमीचंद गहलोत, सुरज मल, सुमेर सिंह, दलीप सिंह, गंगा राम तानाण, शोपाल सिंह, मुकेश सिंह, जोगेन्दर सिंह, वीमल ईनदलिया, हेमाराम, राजेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, सम्पत सिंह कालवा, प्रथ्वी सिंह, शीवराज सिंह, गोपाल सिंह, जीतू, भेरु मोती राम सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News