जिला स्तरीय महिला सम्मेलन से हुआ राजस्थान स्थापना दिवस समारोह का आगाज, 31 मार्च तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 25-Mar-2025 |
---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज)। राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को मालियान सूर्य मन्दिर में हुआ। राजस्थान दिवस समारोह सप्ताह की शुरुआत मंगलवार को जिला स्तरीय महिला सम्मेलन से हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में महिला शक्ति को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में 10 महिला लाभार्थियों को सोलर इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण किया गया तथा जिले की 442 महिला लाभार्थियों को लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभांवित किया गया।
-राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ प्रसारण
इस दौरान बाड़मेर से राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जिलो की महिला लाभार्थियों से संवाद किया गया और लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर पुखराज सेन, अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद थी।
-बुधवार को आयोजित होगा किसान सम्मेलन
राजस्थान दिवस उत्सव सप्ताह के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 26 मार्च को दोपहर 12 बजे से मालियान सूर्य मन्दिर में किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से किसानो को लाभांवित किया जायेगा। इस अवसर पर बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी प्रसारण किया जायेगा।