जलभराव से परेशान ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, हाईवे जाम कर रोका रास्ता
![]() |
अबू बकर बल्खी | Fri, 04-Jul-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। तहसील के ग्राम मंगलपुरा स्थित मेगा हाइवे पर लंबे समय से भारी जलभराव और गड्ढों से परेशान ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। जिसको प्रशासन की समझाइश के बाद वापस खुलवाया गया। स्थानीय ग्रामीण बाबूलाल इंदौरिया, रूपाराम माली, जीतमल टाक ने बताया कि हाईवे पर बने गहरे गड्ढों में रोज वाहन फंस जाते हैं, जिससे उनकी टूट-फूट हो रही है।
वहीं जलभराव के कीचड़ में फिसलने से कई राहगीर चोटिल भी हो चुके हैं। रिडकोर और स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया।
जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश कर रास्ता खुलवा दिया। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।