विज्ञापन

मकराना में 90 जोड़े बने हमसफ़र, 26वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित

मोहम्मद शहजाद Sun, 28-Dec-2025
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। शहर में सामाजिक समरसता और सादगी की मिसाल पेश करते हुए अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन संस्था की ओर से रविवार को 26वां सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया गया। अंजुमन महाविद्यालय परिसर में हुए इस आयोजन में कुल 90 जोड़ों ने एक साथ निकाह पढ़कर नए जीवन की शुरुआत की। संस्था की यह परंपरा वर्ष 2001 से निरंतर जारी है।
विज्ञापन
अब तक आयोजित 26 सम्मेलनों में कुल 2882 जोड़ों का निकाह संपन्न कराया जा चुका है, जो समाज में सामूहिक विवाह की मजबूत सोच को दर्शाता है। संस्था के सदर मौलाना गुलाम सैयद अली ने बताया कि निकाह की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 10 काजियो की अलग अलग टीम नियुक्त की गयी। वहीं सचिव हाजी रफीक अहमद गोड ने जानकारी दी कि दूल्हा-दुल्हन के लिए अलग-अलग आकर्षक स्टेज तैयार किए गए थे।
विज्ञापन
इस दौरान कुछ दूल्हे बाइक से पहुंचे और अपनी दुल्हनों को भी बाइक पर साथ ले जाते हुए दिखाई दिए, जो सादगी और उत्साह का अनूठा दृश्य रहा। कार्यक्रम में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गेसावत, वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सलावत खान, कांग्रेस के मुख्य सचेतक विधायक रफीक खान, विधायक आमीन कागजी, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर सहित अनेक समाजसेवी, भामाशाह और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सलावत खान ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एकता को मजबूत करता है और फिजूलखर्ची व कुरीतियों पर अंकुश लगाता है। विधायक गेसावत ने ऐसे आयोजनों को सामाजिक सुधार के लिए आवश्यक बताया, वहीं विधायक रफीक खान ने नागरिकों से इसमें सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने बच्चों को उच्च शिक्षा देने पर विशेष जोर दिया। संस्था की ओर से सभी दुल्हनों को नमाज अदा करने के लिए जानमाज, चटाई और कुरान शरीफ भेंट की गई।
विज्ञापन
कोषाध्यक्ष ने बताया कि निकाह की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पूरी की गई। नगर परिषद द्वारा मौके पर ही विवाह पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जबकि शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल और लगनशाह अस्पताल ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए दि। इस अवसर पर सदर मौलाना सैयद अली, सचिव हाजी रफीक अहमद गोड, नायब सदर हाजी अब्दुल हलीम रांदड, कोषाध्यक्ष खुर्शीद अहमद सिसोदिया, सहसचिव आबिद अली गेसावत, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, मौलाना अबरार अहमद, पूर्व सभापति शौकत अली गोड, समाजसेवी नरेश भंडारी, गंगाराम मेघवाल, अब्दुल वहिद खिलजी, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, शकील अहमद चनाफरोश सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News