कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार एवं पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के आह्वान पर रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी नावां एवं कुचामन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नावां - कुचामन के तत्वावधान में आज अरावली बचाओ जन आंदोलन व मनरेगा योजना से महात्मा गांधी के नाम को हटाने के खिलाफ नावां - कुचामन के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सीकर बस स्टैंड स्थित गंगा मैया के मंदिर से पुराना बस स्टैंड स्थित कनोई पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तक पैदल मार्च का आयोजन किया।
विज्ञापन
नावां विधानसभा क्षेत्र प्रभारी देवेंद्रसिंह बुटाटी के नेतृत्व में पैदल मार्च में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर गगन भेदी नारों के साथ रवाना हुआ। पैदल मार्च सीकर रोड गोल प्याऊ, मुख्य बस स्टैंड होते हुए कनोई उद्यान पहुंचा वहां पर मार्च में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा अरावली बचाओ जन आंदोलन एवं मनरेगा के लिए जोरदार नारेबाजी की।
विज्ञापन
उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता गांधी जी के अपमान को सहन नहीं करेगा तथा इसके लिए अपनी हर कुर्बानी देने को तैयार है। अरावली के संदर्भ में भी सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान की जीवनदायनी अरावली पर्वतमाला के साथ खनन माफिया एवं सरकारी व प्रशासनिक दखल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
केंद्र सरकार ने जो तानाशाही तरीके से मनरेगा योजना के साथ जो खिलवाड़ किया है तथा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को हटाकर राष्ट्रपिता के प्रति भाजपा के मानसिकता को उजागर किया है। जिस तरह से राष्ट्रपिता का अपमान किया इससे भारत का प्रत्येक कांग्रेसी इससे आहत हुआ है। हम सभी कांग्रेसी केंद्र सरकार से आवाहन करते हैं कि यह योजना जिस रूप से संचालित हो रही थी उसी यथा स्थिति में चलनी चाहिए।