कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : जिलाध्यक्ष सुनीता माहेश्वरी के नेतृत्व में नागौर देहात जिले भर में ‘मन की बात’ का सफल आयोजन नागौर देहात जिले में भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष सुनीता माहेश्वरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 129वें एपिसोड को जिले भर के प्रत्येक बूथ पर
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों की सहभागिता के साथ
सफलतापूर्वक सुना गया।
विज्ञापन
कार्यक्रम की शुरुआत अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर
भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ की गई।
विज्ञापन
इस अवसर पर अटल जी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को स्मरण किया गया। जिले के सभी मंडलों एवं बूथों पर मंडल अध्यक्षों, मंडल संयोजकों एवं बूथ संयोजकों द्वारा
व्यवस्थित समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की गई।
विज्ञापन
प्रधानमंत्री द्वारा “मन की बात” में दिए गए राष्ट्र निर्माण, सामाजिक चेतना एवं जनभागीदारी से जुड़े प्रेरणादायक संदेशों को कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना।
कार्यक्रम के उपरांत सभी बूथों से सहभागिता की जानकारी
सरल ऐप के माध्यम से समय पर अपलोड की गई, जिससे संगठनात्मक अनुशासन और सक्रियता का प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत हुआ।