विज्ञापन

डीडवाना-कुचामन एसपी ऋचा तोमर ने कुचामन में की संध्याकालीन पैदल गश्त

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 13-Aug-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : बुधवार को पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी नेमीचंद खारिया तथा वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई सहित पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ कस्बा कुचामनसिटी में संध्याकालीन पैदल गश्त की।
विज्ञापन

गश्त पुलिस थाना से रवाना होकर पुरानी नगर पालिका, पुराना बस स्टैंड, गोल प्याऊ, सदर बाजार, धान मंडी, घाटी कुआं, व्यापारी मोहल्ला, सीकर बस स्टैंड, सेवा समिति, माहेश्वरी भवन, गोल प्याऊ तक की गई। इस दौरान बाजारों, मुख्य मार्गों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाई गई। आमजन से प्रत्यक्ष संवाद किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया।

 
विज्ञापन
ये रहा पैदल गश्त के मुख्य उद्देश्य
 
संवेदनशील व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करना, अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना, आमजन में सुरक्षा का भाव और पुलिस पर विश्वास मजबूत करना, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई करना, नागरिकों से सीधे वार्ता कर उनकी सुरक्षा संबंधी सुझाव प्राप्त करना, यातायात व्यवस्था और बाजार में अनुशासन बनाए रखना।
 
विज्ञापन
ये दिया संदेश
 
पुलिस का यह प्रयास केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं, बल्कि अपराध रोकथाम, त्वरित प्रतिक्रिया और जनता के साथ भरोसेमंद रिश्ता बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News