डीडवाना-कुचामन एसपी ऋचा तोमर ने कुचामन में की संध्याकालीन पैदल गश्त
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 13-Aug-2025 |
---|
गश्त पुलिस थाना से रवाना होकर पुरानी नगर पालिका, पुराना बस स्टैंड, गोल प्याऊ, सदर बाजार, धान मंडी, घाटी कुआं, व्यापारी मोहल्ला, सीकर बस स्टैंड, सेवा समिति, माहेश्वरी भवन, गोल प्याऊ तक की गई। इस दौरान बाजारों, मुख्य मार्गों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाई गई। आमजन से प्रत्यक्ष संवाद किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया।
ये रहा पैदल गश्त के मुख्य उद्देश्य
ये दिया संदेश