विज्ञापन

सामाजिक विज्ञान इतिहास में तथ्यों को सही करने को लेकर क्षत्रिय सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

शौकत खान Wed, 13-Aug-2025

डेगाना(नागौर डेली  न्यूज)। शहर में क्षत्रिय सेवा समिति द्वारा एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री,केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व केन्द्रीय संस्कृति मंत्री को एनसीईआरटी की सामाजिक विज्ञान इतिहास के तथ्यों को सही करने का बुधवार को ज्ञापन सौंपा। 

विज्ञापन

समिति युवा अध्यक्ष दौलत सिंह शेखावत ने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा जारी कक्षा 8वीं की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में इतिहास के अध्याय दिये गये है, जिसमे सम्पूर्ण राजस्थान को मराठों का साम्राज्य बताया गया है तथा राजस्थान की वीर भूमि के वीरों के गौरवशाली इतिहास का वर्णन मात्र दो पृष्ठ तक ही सीमित कर दिया।

विज्ञापन

ज्ञापन द्वारा मांग की गई है कि एनसीईआरटी द्वारा जारी कक्षा 8वीं की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में जो गलत ऐतिहासिक तथ्य दर्शाये गये है उन्हे तुरंत प्रभाव से संशोधन करते हुए राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को तथ्यात्मक रूप से पाठ्यक्रम में जोड़ा जावे।

विज्ञापन

इस अवसर पर संरक्षक डॉ. भंवरसिंह बिका, समिति अध्यक्ष अजीतसिंह चांदारूण, शौभागसिंह झगड़वास, दौलतसिंह शेखावत, जयेन्द्रसिंह बिका, श्रवणसिंह रोहिणा, अभयराज सिंह नुन्द सहित अन्य मौजूद रहे।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News