178 नेत्र रोगियों की जांच, 66 का किया ऑपरेशन के लिए चयन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 13-Aug-2025 |
---|
क्लब अध्यक्ष लॉयन रेखा काबरा ने बताया कि चयनित रोगियों को शंकरा अस्पताल जयपुर भेजा गया, जिनके गुरुवार को ऑपरेशन किये जायेंगे तथा पिछले माह ऑपरेशन करवाने वाले रोगियों को पुन: जांच कर चश्मे भी दिए गए। रोगियों के भोजन, आवास, चश्मे एवं दवाईयों की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।
उपाध्यक्ष लॉयन मीनू अग्रवाल ने बताया कि शिविर की व्यवस्था में लॉयन विष्णु मोयल, लॉयन सोनू अग्रवाल, नंदकिशोर बिड़सर, अजित सिंह, आनंद बंसल, एनएसएस के हंसराज सैन, किशन, ललित, मुस्कान, यासमीन, नीलम आदि ने सहयोग किया।