नाबालिग के अपहरण प्रकरण में कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश सोनी को किया गिरफ्तार
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 11-Aug-2025 |
---|
नागौर(नागौर डेली न्यूज) : मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक नागौर गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं रामप्रताप विश्नोई वृताधिकारी वृत नागौर के निकटतम सुपरविजन मेंं स्वागत पाण्डया उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीबालाजी मय टीम द्वारा नाबालिग के अपहरण के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश सोनी को दस्तयाब कर, बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
-ये था मामला
9 अगस्त 2025 को प्रार्थी द्वारा नाबालिग बालिका के अपहरण की रिपोर्ट पर पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तत्परता से विभिन्न जगहों पर दबिशें दी गई, तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन से त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी दिनेश सोनी को लाठी जिला जैसलमेर से दस्तयाब किया, जिसे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
-ये आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
दिनेश सोनी पुत्र मोडाराम जाति सोनी उम्र 22 साल निवासी विश्नोई बास अलाय, थाना श्रीबालाजी जिला नागौर।