विज्ञापन

राष्ट्रीय राजमार्ग व मेगा हाइवे को जोड़ने वाला बाईपास स्वीकृत करने की मांग

अबू बकर बल्खी Tue, 22-Jul-2025
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। लाडनूं भाजपा नेता करणी सिंह ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से भेंट कर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 58, राज्य राजमार्ग 7 H, राज्य राजमार्ग 20 A, राज्य राजमार्ग 20 B, लाडनूं शहर का उत्तर पश्चिम भाग और जैन विश्व भारती का सीधा जुड़ाव करने के लिए 14 किलोमीटर बाईपास को स्वीकृत करवाने की मांग की है।
विज्ञापन
सिंह ने मांग पत्र सौंपकर बताया कि वर्ष 2026 में जैन विश्व भारती लाडनूं में बड़ा संत समागम होने वाला है जिसमे दर्शन लाभ के लिए देशभर से बड़े बड़े उद्योगपतियों के आने की संभावना बनी हुई है, साथ ही प्रतिदिन सैंकड़ों वाहन विभिन्न मार्गों से लाडनूं में प्रवेश करते हैं
विज्ञापन
लेकिन बाईपास के अभाव में उन्हें संकरी गलियों से गुजरना पड़ रहा है, जिसके कारण शहर में जाम लगने की स्थिति बनी रहती है। हालात के मद्देनजर रखते हुए उन्होंने लाडनूं में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और मेगा हाइवे को जोड़ने वाला 14 किमी बाईपास स्वीकृत करने की मांग की है।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News