विज्ञापन

सफलता की ओर कदम, श्री टैगोर कॉलेज कुचामन में आयोजित प्रेरणात्मक सेमिनार ने जगाई नवजागृति की लौ

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 22-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) :  श्री टैगोर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुचामनसिटी में मंगलवार को शिक्षा, शोध और युवाओं के सशक्तिकरण के अभूतपूर्व संगम का साक्षी बना एक विशिष्ट प्रेरणात्मक सेमिनार। इस आयोजन की शोभा बढ़ाई देश के प्रतिष्ठित शोध संगठन इंस्पिरा रिसर्च एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व ने। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रोफेसर एसएस मोदी अध्यक्ष इंस्पिरा रिसर्च एसोसिएशन एवं पूर्व विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे प्रोफेसर अनिल मेहता, उपाध्यक्ष डॉ. रविकांत मोदीए महासचिवय और डॉ. आरती चोपड़ा संयुक्त सचिव इंस्पिरा रिसर्च एसोसिएशन।

इस अवसर पर महाविद्यालय को विशेष गौरव प्राप्त हुआ जब महाविद्यालय के निदेशक सीताराम चौधरी एवं सचिव राजेश चौधरी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं प्रोत्साहन से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एस. चौहान ने की।

विज्ञापन
सेमिनार का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षाए शोध प्रतियोगी परीक्षाओं और आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन देना था। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में प्रो. एस.एस. मोदी ने कहा युवाओं के भीतर जो जिज्ञासा और ऊर्जा है वह यदि सही दिशा में प्रवाहित हो तो न केवल वे स्वयं समृद्ध बनते हैं, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज का भारत नवाचार, शोध और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और इस परिवर्तन में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। 
 
इस अवसर पर कॉलेज निदेशक सीताराम चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा प्रतिस्पर्धा के इस युग में जो छात्र स्वयं को लगातार निखारता है वहीं जीवन में असली सफलता प्राप्त करता है। ऐसे प्रेरणात्मक मंच विद्यार्थियों के भीतर छिपी क्षमताओं को जाग्रत करने का कार्य करते हैं। प्रोफेसर अनिल मेहता ने अपने व्याख्यान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर संभावनाएँ और सफलता की रणनीति जैसे विषयों पर अत्यंत सारगर्भित और व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से श्री टैगोर कॉलेज की सराहना करते हुए कहारूष्यह महाविद्यालय केवल अकादमिक शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक सशक्त मंच बन चुका है। 
विज्ञापन
डॉ. रविकांत मोदीए ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता केवल ज्ञान पर नहींए बल्कि सही दिशाए नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास पर निर्भर करती है। टैगोर कॉलेज जैसी संस्थाएँ ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए वह अवसर बन रही हैं जिसकी उन्हें वर्षों से प्रतीक्षा थी। आज के समय में प्रतियोगिता जितनी बड़ी हैए अवसर भी उतने ही व्यापक हैं। आवश्यकता है तो केवल स्वयं को पहचानने और अपनी क्षमताओं को निखारने की। तकनीक और परिश्रम का समन्वय ही सफलता की कुंजी है। डॉ.  आरती चोपड़ा जो कि प्रेरक वक्ता के रूप में प्रसिद्ध हैं ने अपने प्रेरणात्मक संबोधन में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष रणनीतियाँ बताईं। उन्होंने कहा आपका सपना तभी साकार होता है जब आप उसके लिए हर दिन संघर्ष करते हैं। हर असफलता आपको एक कदम आगे ले जाती हैए बशर्ते आप हार न मानें। सीखते रहिए बढ़ते रहिएए सफलता आपका इंतज़ार कर रही है। 
 
विज्ञापन

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एस. चौहान ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे विद्यार्थियों के लिए नई सोच, नई ऊर्जा और नए विचारों की प्रेरणा लेकर आया है। इंस्पिरा रिसर्च एसोसिएशन के पदाधिकारियों का यह स्नेहए हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। हमें विश्वास है कि इस सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि महाविद्यालय में अब नियमित रूप से इस प्रकार के सेमिनार, कार्यशालाएँ और कोचिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास का अवसर मिले।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News