नगरपरिषद् प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ शहर भ्रमण कर किया सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 22-Jul-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : नगरपरिषद् प्रशासन द्वारा मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जनप्रतिनिधियों के साथ शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान छीपा मोहल्ला इमाम चौक, खान मौहल्ला, धनजी का बाग, महाराजा स्कूल, कब्रिस्तान के पास, प्रेमराजजी का बांसड़ा, गंवई कुआ, तहसील के पास इत्यादि प्रमुख रास्तों एवं आवासीय कॉलोनियों का परिषद् सफाई निरीक्षक, कनिष्ठ अभियन्ता एवं वीवॉयस कम्पनी के प्रतिनिधि को साथ लेकर सघन निरीक्षण किया गया एवं इन क्षेत्रों में जनप्रतिनिधयों एवं आमजन से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया गया,
जिनके द्वारा वीवॉयस कम्पनी द्वारा किये जा रहे कचरा संग्रहण कार्य को नियमित एवं सुचारू होना बताया गया, परन्तु मार्गाधिकार में पड़े कचरे को नियमित रूप से नहीं उठवाना अवगत करवाया गया। आयुक्त द्वारा मौके पर ही सफाई निरीक्षक एवं जमादार को कचरा नियमित उठवाने के लिए पाबंद किया। गोरूराम कुमावत द्वारा धनजी का बाग एवं प्रेमराजजी का बांसड़ा क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या से अवगत करवाया गया,
जिसका नगरपरिषद् सहायक अभियन्ता के साथ आयुक्त द्वारा मौका देखा गया एवं समस्या का समाधान करने बाबत् सहायक अभियन्ता को डीपीआर एवं तकमीना तैयार करने के निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण कार्र्य के दौरान आयुक्त देवीलाल बोचल्या के साथ
जनप्रतिनिधि गोरूराम कुमावत, इमरान खान, इकराम भाटी, श्रीमति सरोज देवी कुमावत उपस्थित रहे एवं नगरपालिका प्रशासन से ललित कुमार सहायक अभियन्ता, सफाई निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, कार्य. जमादार रमेश एवं वीवॉयस कम्पनी प्रतिनिधि मौजूद रहे।