कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एवं जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देशों पर मिलावटी एवं अवधिपार खाद्य सामग्री पर कारवाई लगातार जारी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी ने बताया की आमजन को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने हेतु "शुद्ध आहार —मिलावट पर वार" अभियान के तहत जिले में कारवाई की जा रही हैं।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुचामन क्षेत्र के गोपालपुरा में जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल के द्वारा मेसर्स बालाजी इंटरप्राइजेज पर निरीक्षण किया गया जहां मौके पर खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया तथा फ्रूट ड्रिंक मैंगो (इंडो नेचुरल) अमानक के संदेह के कारण नमूना लेकर 1268 लीटर को मौके पर सीज एवं गोदाम का लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण गोदाम को भी सील किया गया हैं।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि नमूने को जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता केवल लाइसेंसधारी या विश्वसनीय विक्रेताओ से खाद्य सामग्री क्रय एवं पैक खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग दिनांक, उपयोग दिनांक देखकर ही खरीदे।