डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिला डीडवाना-कुचामन में भौगोलिक स्थिति एवं जनहित में उचित मांग के आधार पर कुल 20 उचित मुल्य दुकानों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है।
विज्ञापन
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन पत्र 14 जुलाई से कार्यालय समय में (प्रार्थी स्वयं द्वारा) प्राप्त किए जाकर अंतिम तिथि 13 अगस्त तक सायं 5 बजे तक (राजकीय अवकाशों को छोड़ते हुऐ) निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन में जमा करवाये जा सकेगें।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि रिक्त उचित मुल्य की दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट food.rajasthan.gov.in व जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।
जिले में नवसृजित उचित मुल्य दुकानों के लिए मकराना के जसवन्तपुरा, ग्राम पंचायत डोबडीकला (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), गोरावा कल्याणपुरा ग्राम पंचायत रामसिया (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), लाडपुरा, ग्राम पंचायत गेलासर,रायथलिया, ग्राम पंचायत आसरवा,धानणयां, ग्राम पंचायत धानणयां (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), लाडनूं में राजपूतों एवं मेघवालों को मोहल्ला ग्राम कसुम्बी जाखला, आम गुवाड़, ग्राम अनेसरिया, मगरा बास, नगरपालिका लाडनूं, स्वामियों का मोहल्ला, ग्राम रामपुरिया, ग्राम पंचायत ध्यावा,
विज्ञापन
पाबू जी मन्दिर, ग्राम कोयल ग्राम पंचायत दुजार (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), परबतसर में गांव बिंदियाद, ग्राम पंचायत बिदियाद (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), गांव पलाड़ा, ग्राम पंचायत पलाड़ा, खोखरिया, ग्राम पंचायत नैतियास, परबतसर शहर, बागोट, ग्राम पंचायत बागोट, कुचामन सिटी में ग्राम पंचायत चितावा, नावां में ग्राम शेखावत, ग्राम पंचायत देवली ( महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), कुचामन सिटी के ग्राम शिवदानपुरा ग्राम पंचायत दीपपुरा, ग्राम छापरी ग्राम पंचायत प्रेमपुरा ग्राम देवनगर ग्राम पंचायत जिजोट (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट) में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।