कुचामन में खाद्य विभाग की टीम की कार्यवाही, 80 लीटर घी को किया सीज
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Fri, 04-Jul-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कुचामन शहर में बड़ी कार्यवाही की। इस कार्यवाही के बाद पूरे शहर में हडक़म्प मच गया। कई दुकानदार तो दुकानों के शटर नीचे डालकर भाग निकले।
आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सदर बाजार, डीडवाना रोड, पुरानी धान मंडी क्षेत्र में पांच दुकानों पर निरीक्षण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी के अनुसार यह कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एच. गुईटे के निर्देशन और जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खडग़ावत के आदेश पर की गई।
इस दौरान फूड इंस्पेक्टर बाबूलाल की टीम ने घी, चावल, दूध, दही, मावा मिठाई, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर के नमूने लिए। संदेहास्पद गुणवत्ता वाले 80 लीटर घी को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।