बुधवार को मकराना शहर में ढाई घंटे विद्युत सप्लाई रहेगी बंद
मोहम्मद शहजाद | Tue, 01-Jul-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज) । बुधवार को मकराना शहर के विभिन्न स्थानों की विद्युत सप्लाई ढाई घंटे बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता मनोज बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी जीएसएस मंगलाना रोड़ (बालाजी फीडर) पर पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित करने का कार्य किया जाएगा।
जिससे मंगलाना रोड़ जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी के फीडर संख्या 1 से 8 की विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से साढ़े 9 बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण आदर्श नगर, गरीब नवाज कॉलोनी, देशवाली ढाणी, डेर की ढाणी, नायकों की ढाणी, गौड़ाबास इमाम चौक, स्टेशन रोड़, सदर बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।