विज्ञापन

लॉयन्स व लियो क्लब ने गौमाता के सानिध्य में लिया वर्ष पर्यंत सेवा कार्य का संकल्प

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 01-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट ने लॉयनवादी वर्ष 2025-26 का आगाज श्री समरिया सागर गौशाला में गौ पूजन के साथ गौमाता के सानिध्य में सेवा कार्यों का संकल्प लेकर किया। अध्यक्ष लॉयन रेखा काबरा, सचिव लॉयन संतोष कुमावत, उपाध्यक्ष लॉयन मीनू अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, संरक्षक लॉयन पवन जैन, लॉयन मुरलीधर गोयल, लॉयन राजकुमार सोनी, लॉयन दिनेश मीठड़ीवाला, लॉयन विष्णु मोयल, 

विज्ञापन

लॉयन सोनू अग्रवाल, लियो क्लब अध्यक्ष लियो कुणाल शर्मा, उपाध्यक्ष लियो अविनाश जैन, सचिव लियो तरुण सोनी, कोषाध्यक्ष लियो अविनाश कुमावत, लियो दीपक सोनी ने गौशाला पहुंचकर गौमाता का पूजन किया एवं सेवा के पथ पर अग्रसर रहने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गौमाता के सानिध्य में सभी सदस्यों ने पीडि़त मानव की सेवा को ही धर्म एवं कर्म मानकर वर्ष पर्यंत सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। 

विज्ञापन

इससे पूर्व लॉयन पवन जैन एवं लॉयन राम काबरा ने विष्णु मोयल एवं सोनू अग्रवाल को क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान लॉयन राम काबरा ने कहा विश्वव्यापी सेवा संगठन लॉयन्स क्लब का सदस्य होना निश्चित रूप से गर्व की बात है। गौशाला परिवार ने सभी सदस्यों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।


विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News