विज्ञापन

जनकल्याण योजना से आमजन हो लाभाविन्त : पारीक

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 01-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, कुचामन सुन्दर लाल खारोल के आदेशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति, कुचमान में गठित ‘‘जागृति इकाई‘‘ के सदस्य  राहुल पारीक, ब्लॉक विकास अधिकारी, कुचामन ने ग्राम मण्डावरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा तालुका स्तर जागृति इकाई का गठन किया गया है। 

विज्ञापन

उक्त ईकाई के अध्यक्ष एवं सदस्यगण द्वारा विधिक जागरूकता के साथ, बाल विवाह निषेध अभियान, बाल श्रम निषेध अभियान, नशा मुक्त अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान, साथी अभियान, नालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अंतिम छोर के व्यक्ति को जागरूक कर उक्त योजनाओं से लाभाविन्त करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पारीक ने मानव तस्करी, नि:शुल्क विधिक सेवाऐं, कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। 

विज्ञापन

इसके साथ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर  के निर्देशन में शिवर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जनआधार, आधार कार्ड, आयु प्रमाण-पत्र, श्रमिक पंजीयन कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना, मूल निवास प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, जन्म -मृत्यु प्रमाण-पत्र, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, जनधन बैंक खाता, अटल पेंशन योजना, कृषि अनुदान योजना, पालनहार योजना, अनुसूचित जाति-जनजाति की छात्रवृत्ति, राजस्थान राज्य पथ परिवहन द्वारा रियायती दर के पास, राजस्व संबंधी कार्य  के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए आमजन को लाभाविन्त किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News