मुख्यमंत्री शर्मा से मिला राजस्थान ब्राह्म्ण महासभा डेगाना के पदाधिकारियों का शिष्ट मंडल
![]() |
शौकत खान | Mon, 09-Jun-2025 |
---|
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की ओर से राजस्थान महसभा के प्रदेश महामंत्री बेनी गोपाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा के साथ सचिव प्रमोद पारीक, कोषाध्यक्ष पवन कुमार जडिय़ा, वरिष्ठ सदस्य गोपाल लाल पाराशर आदि ने मुख्यमंत्री का सर्वप्रथम साफा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा के हाथों से मुख्यमंत्री शर्मा को परशुराम के प्रतीक चिह्न के रूप में फरसा भेंट कर ब्राह्मण समाज की और से अभिनंदन किया। साथ ही ब्राह्मण समाज डेगाना की ओर से मुख्यमंत्री को गुलदस्ता प्रस्तुत कर उनका मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक अभिनंदन किया।
इस मौके पर शिष्ट मंडल ने डेगाना में राजस्थान ब्राह्म्ण महसभा को आवंटित परसुराम शिक्षण संस्थान के कब्जासुदा भूखण्ड का पट्टा देने में पालिका प्रशासन द्वारा की जाने वाली आना कानी ओर पूर्व दिये बिजली कनेक्शन को बिना किसी पूर्व सूचना के हटाने पर ज्ञापन देकर समाज के नाम से आवंटिज जमीन का पट्टा ओर कनेक्सन दौबारा से कराने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने बताया की डेगाना ब्राहमण समाज की गत 25 वर्षो से कब्जाशुदा जमीन को पूर्व की सरकार द्वारा ब्रहमण समाज नाम से ये जमीन आंवटित की जा चुकी है। जिस पर समाज का पक्का कब्जा है। मुख्यमंत्री ने पुरी गंभीरता के साथ शिष्ट मंडल से उनकी बातें और समस्याएं सुनी तथा बिजली और प्लॉट संबंधी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने बताया की डेगाना ब्राहमण समाज की गत 25 वर्षो से कब्जाशुदा जमीन को पूर्व की सरकार द्वारा ब्रहमण समाज नाम से ये जमीन आंवटित की जा चुकी है। जिस पर समाज का पक्का कब्जा है। मुख्यमंत्री ने पुरी गंभीरता के साथ शिष्ट मंडल से उनकी बातें और समस्याएं सुनी तथा बिजली और प्लॉट संबंधी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने का भरोसा दिया।