विज्ञापन

कुकनवाली, इण्डाली, हरिपुरा व भांवता सडक़ निर्माण में खुल कर बरती जा रही है लापरवाही, आमजन परेशान

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 12-Dec-2024

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : सार्वजनिक निर्माण विभाग कुचामनसिटी के अधीन कुकनवाली, इण्डाली, हरिपुरा, भांवता सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। यह सडक़ प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत स्वीकृत हुई। देवाराम मावलिया, सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा एवं कई ग्रामवासियों ने बताया कि इस सडक़ में सरकार द्वारा गुणवत्ता से कार्य हो सके इसके लिए पर्याप्त राशि स्वीकृत हुई, परन्तु सडक़ निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा खुल कर लापरवाही बरती गई और अधिकारियों की मिली भगत होने के कारण सडक़ मापदण्डों को दरकिनार किया गया। पहले से बनी पुरानी सडक़ को भी माप में दर्शाने का प्रयास किया गया, साथ ही डब्ल्यूबीएम सडक़ निर्माण के दौरान लहरों की कुटाई पर्याप्त नहीं की।

डब्ल्यूबीएम सडक़ निर्माण के दौरान लेवल मशीन का प्रयोग नहीं किया गया, जिसके कारण सम्पूर्ण सडक़ का लेवल खराब हो गया और खराब लेवल पर ही डामर बना दी गई, जिससे सडक़ ऊपर नीचे बनी। डामर करते समय फिर भ्रष्टाचार को अंजाम देते हुए खुले पड़े कंकड़ों पर बिना कुटाई ओर बिना डामर गोल छिडक़ाव के डामर कर दी गई, जिससे डामर सेट भी नहीं हो पाई। साथ ही आगे जानकारी देते हुए बताया कि डामर पैकिंग नाममात्र की हुई, जिससे कंकड़ ऊपर दिख रहे हैं और पैकिंग मशीन का उपयोग नहीं करने से सडक़ में गड्ढे पड़ गए हैं।

विज्ञापन

ग्राम हरिपुरा में मंदिर परिसर के पास सार्वजनिक खुली जमीन दोनों तरफ खुली होने के बावजूद लगातार दो से तीन खतरनाक घुमाव दिया गया, जिससे कभी भी बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता है। ग्रामवासियों ने बताया कि बार-बार ठेकेदार और अधिकारियों से सडक़ सीधी करने के लिए निवेदन भी किया गया। इस पर मौके पर ठेकेदार ने सहमति जताई बावजूद इसके सडक़ सीधी नहीं की गई, जबकि सडक़ के दोनों ओर सरकारी खुली जमीन खाली पड़ी है। सीसी सडक़ निर्माण के दौरान पुरानी सडक़ के ऊपर ही नई सीसी सडक़ बना दी गई, जिससे सडक़ की मुख्य बाजार में ऊंचाई बढ़ गई। आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों की मिली भगत होने एवं गुणवत्ता हीन कार्य करने पर रोष व्यक्त किया।

विज्ञापन

इस पर सर्वसहमति से ग्रामीणों ने एक जूट होकर बड़े अधिकारियों के समक्ष बात रखी पर स्थानीय ठेकेदार की मिली भगत होने के कारण कोई संतोषपूर्ण कार्यवाही नहीं हुई। जिला डीडवाना कुचामनसिटी के अधीक्षण अभियंता से बात की तो उन्होंने भी लिपापोती करने का प्रयास किया और दबाव की स्थिति बनाने की कोशिश की। आखिरकार ग्रामवासियों ने हार नहीं मानकर जागरूकता दिखाते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता जसवंत खत्री और ताराचंद गुप्ता और कई अधिकारियों के समक्ष बात रखी तो संतोषपूर्ण बात हुई और बड़े स्तर पर जांच करवाकर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आमजन को आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान सरकार शासन सचिवालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता कार्यालय में भी ग्रामीणों ने अपनी बात रखी, जल्द बड़े स्तर पर जांच करवाने का आश्वाशन मिला।

 
समस्त ग्रामवासियों ने निर्णय लिया कि अगर जल्द बड़े स्तर पर जांच नहीं होकर गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं करवाया गया तो पुन: विरोध कर बड़े स्तर पर बात रखी जाएगी। इस अवसर पर रतन मावलिया, मदन बाजडोलिया, पुखराज शर्मा, छोटूराम ऐचरा, जगदीश कसवां, सीताराम जांगिड़, दानाराम, प्रहलाद शर्मा, सुगनाराम, आशीष, राजूराम, अशोक कुमार, पप्पू सिंह राठौड़, रामेश्वर, सुखाराम कुमावत, गोरधन गुर्जर, जगदीश लाम्बा, घासीराम, जगदीश मावलिया, लालाराम, मुकेश जांगिड़, रामेश्वर कुमावत सहित सैकड़ों संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News