शिक्षक दो, नामांकन शून्य, नामांकन वृद्धि अभियान भी रहा बेअसर
![]() |
अबू बकर बल्खी | Mon, 29-Jul-2024 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं स्कूलों में नामांकन वृद्धि अभियान चलाकर शिक्षकों को वार्ड में डोर टू डोर भेजा जा रहा है। लेकिन इन सारे प्रयासों के बावजूद लाडनूं के कंचोलिया ढाणी स्कूल में नामांकन वृद्धि के सारे दावे फेल हो गए हैं।तहसील के ग्राम पंचायत सुनारी की कंचोलिया नाडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए दो अध्यापक कार्यरत हैं मगर बीते 4 वर्षों में यहां नामांकन संख्या 7 से अधिक नहीं हो पाई। और यहां नामांकन बढ़ने के बजाय निरंतर घटते हुए अब छात्र संख्या शून्य रह गई है।
-बीते चार सत्र में घटता नामांकन :
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंचोलिया नाडी के संस्था प्रधान कैलाश चन्द्र जाट व अध्यापिका अनिता मीणा ने बताया कि यहां आसपास में करीब 150 ढाणियां होने के बावजूद अभिभावक सरकारी स्कूल में बच्चों को भेजने से कतरा रहे हैं। सत्र 2020-21 में यहां 5 विद्यार्थियों का नामांकन था। सत्र 2021-22 में छात्र संख्या बढ़कर 7 हो गई। सत्र 2022-23 महज 4 विद्यार्थियों के भरोसे चलता रहा। वर्ष 2023-24 में यहां सिर्फ 1 ही छात्र शेष रहा जो वर्तमान सत्र में घटकर नामांकन शून्य रह गया है।
-25 वर्ष पूर्व बनाया भवन हो रहा बेहाल
ग्रमीणों ने बताया कि यहां आसपास बड़ी संख्या में ढाणियां होंने से लोगों की मांग पर तत्कालीन कृषि।मंत्री स्व. हरजीराम बुरड़क के प्रयासों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोला गया मगर आमजन के असहयोग व शिक्षकों की अनदेखी के चलते यहां विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ पाई। यहां 4 क्लास रूम व रसोई घर सहित एक कार्यालय कक्ष बना हुआ है। नामांकन शून्य रहने से सभी क्लासरूम बंद पड़े रहते हैं। वंही शेष पौषाहार के गेंहू, चावल भी खराब होने लगे हैं।