मौलासर में राजकीय कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तहसील के सामने धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
![]() |
कमल सैन | Mon, 09-Jan-2023 |
---|
मौलासर(नागौर डेली न्यूज)। राजकीय कृषि महाविद्यालय को कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के अधीन करवाने एवं सुविधाएं करवाने को लेकर विद्यार्थियों ने सोमवार को तहसील के सामने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। छात्र नेता राहुल महला ने बताया कि ज्ञापन में मौलासर में स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय में कुल 10 विषयों का अध्यापन कार्य संपन्न होना चाहिए, लेकिन केवल 1 विषय विशेषज्ञ ही उपलब्ध हो पा रहे है। अगले महीने में महाविद्यालय परीक्षाएं होनी है लेकिन महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अभी तक 1 विषय के अलावा शेष 9 विषयों के नाम तक पता नहीं है।
पिछले बजट में प्रदेश में 29 नए कृषि महाविद्यालय खोले गये थे जैसा की एग्रीकल्चर बीएससी एक प्रोफेशनल कोर्स है तो इसमें फील्ड वर्क स्टाफ लाइब्रेरी सभी सुविधाएं होनी चाहिए, लेकिन नाम मात्र के खोले गए महाविद्यालयों में सुचारु रूप से शौचालय, पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है और महाविद्यालय के नाम पर सभी को केवल एक कमरा दे रखा है और अब नये बजट की घोषणा सरकार करने जा रही है पिछले बजट पर कुछ भी काम नहीं हुआ।
-पुलिस व तहसीलदार ने की समझाइश, फिर बैठे बाहर
विद्यार्थियों ने ज्ञापन देते समय मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसील में ही धरने पर बैठ गए, वही तहसील कर्मचारियों के समझाने के वावजूद भी विद्यार्थी नही माने, उसके बाद पुलिस प्रशासन के समझाइश करने के बाद विधार्थी ने तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे, वही धरने स्थल पर पहुँचे तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण ने विद्यार्थियों की परेशानियों को समझते हुए आश्वासन दिया, लेकिन धरनार्थियों ने मानने से मना कर दिया। वहीं उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की।
-सुनवाई नही हुई तो करेंगे आंदोलन
छात्र नेता राहुल महला ने बताया कि समस्या को लेकर पूरी छात्र शक्ति डीडवाना विधायक चेतन डूडी,फिर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया,लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है अब अगर 2 दिन मे इनकी सुनवाई नही होती है तो धरने के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वही अनसन करेंगे।
-भूख हड़ताल पर बैठी छात्र शक्ति
धरना प्रदर्शन करते हुये विद्यार्थियों ने तहसील के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। जिसमे छात्र नेता राहुल महला,राहुल कालीरावणा,दिनेश मुंड,माही चौधरी,बस्ती राम,प्रकाश तंवर,रोशन तेतरवाल,भूपेंद्र ,पन्नालाल, सुरेश मोरिया,जीतू मेघवाल
वीरेंद्र इनानिया,महेंद्र खोजा भूख हड़ताल पर बैठे।