विज्ञापन

सांसद हनुमान बेनीवाल की लोक सभा में किसान कर्ज माफी की मांग, केंद्र ने किया इनकार

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 03-Feb-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : सोमवार को लोक सभा के प्रश्नकाल में राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में किसानों पर बकाया कृषि कर्ज का विवरण मांगते हुए किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी के संदर्भ में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सवाल पूछा. सवाल का लिखित जवाब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया वहीं सांसद के पूरक सवालों का जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया  चूंकि 07 अगस्त 2023 को लोक सभा में किसानों पर बकाया कृषि कर्ज तथा कर्जमाफी से जुड़े सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर ही भारत सरकार ने 30 जून 2023 तक देश के सभी राज्यों में बकाया कृषि कर्ज का विवरण दिया था और उसके अनुसार राजस्थान के किसानों पर वाणिज्यिक, सहकारी व क्षेत्रीय ग्रामीणों बैंकों का 147538.62 करोड़ रुपए कृषि कर्ज बकाया था और आज पुन: किसानों की कर्ज माफी से जुड़ा सांसद हनुमान बेनिवाल का सवाल सूचीबद्ध था,

जिसके अनुसार 31 मार्च 2024 तक राजस्थान के किसानों पर यह कृषि कर्ज बढ़कर 174798 करोड़ रुपए हो गए जबकि देश के किसानों पर कृषि कर्ज 3352646 करोड़ रुपए हो गया,सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में बकाया कृषि कर्ज का विवरण देखने पर किसानों पर कर्ज की भयावह स्थिति सामने आई,सदन में वित्त राज्य मंत्री ने जो जवाब दिया वो केवल सरकार का संरक्षण करने वाला और रटा - रटाया जवाब था,सदन में सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूछा कि देश के किसान यह जानना चाहते है कि देश में किसानों पर बकाया कृषि कर्ज को माफ करने को लेकर सरकार की क्या मंशा है जिस पर मंत्री ने कर्ज माफी करने से मना कर दिया. 

विज्ञापन

बेनीवाल ने कहा कि  किसानों के हितों का संरक्षण का झूठा दावा करने वाली भाजपा सरकार ने आज लोक सभा में पुन: स्पष्ट कर दिया कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसानों का कर्जा माफ नहीं करेगी उन्होंने प्रश्नकाल के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों और कृषि का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है,एक तरफ राइट ऑफ के नाम पर बड़े औद्योगिक घरानों को कर्ज में राहत देने का रास्ता सरकार निकाल देती है जबकि दूसरी तरफ किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर सरकार चुप हो जाती गौरतलब है कि बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी को लेकर लगातार आंदोलित है,सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह भी कहा कि किसानों पर बकाया कृषि कर्ज के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है इससे यह स्पष्ट हो गया कि किसानों के हितों के लिए लाई गई योजनाओं से किसानों की आर्थिक स्थिति में कोई व्यापक सुधार नहीं हुआ है इसलिए किसानों की कर्जमाफी आवश्यक है. 

विज्ञापन

मंत्री के गोलमाल जवाब पर लोक सभा हुए नाराज हुए. प्रश्नकाल में जब सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों की कर्जमाफी पर सरकार की स्पष्ट मंशा जाननी चाही तब मंत्री ने गोल माल जवाब देना शुरू कर दिया जिसको लेकर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हो गए उन्होंने मंत्री की तरफ इशारा करते हुए की यह बताया करो कि राजस्थान में कौनसी सरकार ने कर्जा माफी की बात की,गौरतलब है कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी राजस्थान की कोटा लोक सभा से सांसद है.


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News