श्री टैगोर महाविद्यालय कुचामन में दो दिवसीय वर्चुअल बहु-विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 24-Mar-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : श्री टैगोर महाविद्यालय, कुचामनसिटी एवं इंस्पाइरा रिसर्च एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 21-22 मार्च 2025 का दो दिवसीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस वैश्विक स्तर के सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर शोधकताओं, शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए और महत्पूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन के संरक्षक के रूप में पूरण सिंह रणवां, अध्यक्ष टैगोर एजुकेशन ग्रुप तथा प्रो. (डॉ.) एस.एस.मोदी, अध्यक्ष, एंस्पाइरा रिसर्च एसोसिएशन एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, एबीएसटी (वाणिजय), राजस्थान विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। प्रो. मोदी, जो कई प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं के मुख्य संपादक है, ने अपने उद्बोधन में उच्च शिक्षा एवं शोध की भूमिका पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन के उपसंरक्षक के रूप में सीताराम चौधरी, निदेशक श्री टैगोर महाविद्यालय, राजेश चौधरी, सचिव, श्री टैगोर महाविद्यालय तथा प्रो. अनिल मेहता, उपाध्यक्ष की गारिमामयी उपस्थिति रही। सम्मेलन का आयोजन सम्मेलन के आयोजन निदेशक श्री टैगौर महाविद्यालय कुचामनसिटी प्राचार्य डॉ. पी.एस.चौहान एवं प्रो. (डॉ.) रविकांत मोदी, मुख्य संपादक, एक्सप्लोरिसर्च, प्रबंध संपादक संस्थापक एवं सीईओं, डळड पब्लिशिंग हाउस, महासचिव, इंस्पाइरा रिसर्च एसोसिएशन द्वारा किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ डॉ. पी.एस.चौहान, प्राचार्य श्री टैगोर महाविद्यालय के स्वागत भाषण से हुआ।
प्रथम दिवस के सत्र की मुख्य अतिथि प्रो. इंदू बोरा माननीय कुलपति लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर (मध्यप्रदेश) ने कि जिन्होने अपने गहन विचारों से शोधार्थियों को लाभान्वित किया। समारोह कि अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) मानवेन्द्र सिंह पाहवा प्रो. वाणिज्य विभाग डॉ. हरि सिंह गौड़ विश्वविद्यालय, (ए. सेन्ट्रल युनिवर्सिटी), सागर मध्य प्रदेश ने की। इन्होने शोधार्थियों को शोध के लिए बहुमुल्य सुझाव दिए। पहले दिन कुल 40 से अधिक शोध पत्रों का वाचन हुआ, जिसमें विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण निष्कर्ष प्रस्तुत किए गए। इस दिन का समापन डॉ. पी.एस. चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।