
युवा कांग्रेस की बैठक हुई आयोजित
मोहम्मद शहजाद | Tue, 04-Feb-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक व मकराना युवा कांग्रेस के प्रभारी महेश ककरालिया एक दिवसीय मकराना दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मकराना युवा कांग्रेस की बैठक ली। इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने प्रभारी का साफा पहनाकर स्वागत किया। बैठक मैं प्रभारी महेश ककरालिया ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजस्थान की भजनलाल सरकार की जनविरोधी नीतियों का जोर शोर से विरोध करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी निष्क्रिय है उन्हें तुरंत पद मुक्त किया जाएगा व काम करने वाले युवाओं को मौका दिया जाएगा।

मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना की। मकराना युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शराफत अली खत्री ने संगठन के विस्तार की बात उठाई व ज्यादा से ज्यादा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत व निकाय चुनाव में मौके देने की मांग की। बैठक में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अरशद अली चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इस्लाम जोया, जीशान गैसावत, नहीम भाटी, महेंद्र गुर्जर, फुरकान भाटी, शोयब रांदड, आवेश अहमद सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latest News





