मंगलाना-मकराना टोल प्लाजा बंद, स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त करने के समझौते के बाद कम्पनी को हुआ बड़ा घाटा
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sat, 01-Nov-2025 |
|---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज) : मंगलाना से मकराना शहर में प्रवेश करते समय बीच में बना टोल प्लाजा शनिवार को बंद कर दिया गया। करीब तीन माह पूर्व शुरू हुआ यह टोल प्लाजा कम्पनी के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा था। कम्पनी कर्मचारियों की माने तो धरना प्रदर्शन के बाद स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त करने के समझौते के बाद कम्पनी को प्रतिदिन करीब 70 हजार से अधिक रूपयों का नुकसान हो रहा था।
आर्थिक नुकसान को देखते हुए यह टोल प्लाजा तीन माह भी नहीं चल सका। वहीं मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसे मकराना, मंगलाना, परबतसर व बोरावड़ के लोगो की जीत बताया है।
मकराना व परबतसर के विधायक ने दिया था धरना
टोल शुरू होते ही मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था। इस विरोध के बाद टोल से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र के वाहनों को टोल मुक्त करने का समझौता हुआ था, जिसमें कंपनी को हर्जाना देने की बात भी शामिल थी।
स्थानीय वाहनों को छूट देने के बाद कंपनी की आय बुरी तरह प्रभावित हुई। अक्टूबर माह में ही 22 लाख रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि रोजाना 70-80 हजार रुपये का घाटा सहन करना संभव नहीं था। कंपनी के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार सुबह टोल कर्मियों ने बैरिकेडिंग हटा दी और टोल को बंद कर दिया गया।