किसान रबी फसलों की बुवाई में जुटे, सर्दी की नमी से किसानों में उत्साह
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sat, 01-Nov-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : जिले में दिवाली के बाद अब रबी फसलों की बुआई का कार्य खेतों में किसानों द्वारा जोर शोर से चल रहा है। बुवाई अभी एक पखवाड़ा और चलेगी। किसान इन दिनों अपने खेतों को तैयार करने में व्यस्त हैं। सर्दियों की शुरुआत होते ही जिले के किसान गेहूं, जौ आदि फसलों बिजाई की तैयारी शुरू कर दी है। सीजन में देरी तक बारिश होने से धरती में अभी भी नमी बरकरार है। इस कारण जिले में अब तक चना और सरसों की बुवाई हो चुकी है। हालांकि गेहूं, जौ, सब्जियां आदि की बुवाई अब शुरू हुई है।
इस सीजन में जिन इलाकों में कुएं और बोरवेलों में पानी है वहां के किसान अपने खेतों में गेहूं की बुवाई में जुट गए हैं। इस समय किसान जौ,गेहूं, मटर, लहसुन, धनिया मेथी जैसी शरदकालीन फसलों की बुवाई कर रहे है। जिले के ज्यादातर किसान अगेती फसल उगाना पसंद करते हैं। कुचामन क्षेत्र में भी किसानों ने गेहूं की बुवाई शुरू कर दी है।
हॉल ही में हुई बारिश और खेतों में अनुकूल नमी को देखते हुए किसान इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं। गोपालपुरा गांव के किसान परसाराम जाट ने बताया कि इस बार गेहूं की बुवाई को लेकर किसानों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कारण है कि इस वर्ष खरीफ की फसलों में नुकसान झेल चुके किसानों को अब रबी की फसलों में उम्मीद है। खेतों में ट्रैक्टरों की गूंज सुनाई दे रही है और किसानों का मानना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो इस बार उत्पादन का नया रिकॉर्ड बन सकता है।