विज्ञापन

अमृत सरोवर धोलिया का हुआ शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, जल संरक्षण की ली शपथ

अबू बकर बल्खी Mon, 09-Jun-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। ग्राम पंचायत लेडी के ग्राम धोलिया में सोमवार को 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' के अंतर्गत अमृत सरोवर का भव्य रूप से शुभारंभ किया गया। परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण और जन-जागरूकता को समर्पित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा निकाली गई जागरूकता कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं और जल संरक्षण का संदेश देती नजर आईं।

विज्ञापन

आयोजन स्थल पर विकास अधिकारी कुमुद सोलंकी ने ग्रामीणों को स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों को जल बचाने के पारंपरिक तरीकों और आधुनिक उपायों की जानकारी दी।इस अवसर पर गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। जिससे ग्रामीण शिक्षा को भी नई प्रेरणा मिली। 

विज्ञापन

कार्यक्रम में सरपंच चावली देवी, जन प्रतिनिधि मोतीसिंह थालौड़, राजेंद्र सिंह धोलिया, ग्राम विकास अधिकारी जुगलसिंह, एईएन रामदयाल शर्मा, एसबीएम ब्लॉक समन्वयक रामनिवास सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों की सहभागिता ने  जल बचाने की जिम्मेदारी अब केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की होने का संदेश दिया है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News