विज्ञापन

हाइवे पर बड़ा हादसा टला, मूंगफली से लदा 18 चक्का ट्रेलर पुलिया पर पलटा

शौकत खान Wed, 15-Oct-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) बुधवार को नेशनल हाइवे 458 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मेड़ता से खाटू की ओर जा रहा मुंगफली से भरा 18 चक्का ट्रेलर अचानक पुलिया पर चढ़ते समय असंतुलित होकर पलट गया। देखते ही देखते सडक़ पर मुंगफली की बोरियां फट गईं और चारों ओर बिखर गई। 

विज्ञापन

मौके पर लोग जमा हो गए और कुछ देर के लिए सडक़ पर जाम जैसी स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामने से एक मोटरसाइकिल आने पर ट्रेलर चालक ने बचाने के प्रयास में अचानक मोड़ लिया। तेज गति होने के कारण भारी ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के पोल से टकराकर पलट गया। 

विज्ञापन

जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही डेगाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा करवाया। पुलिस ने यातायात को कुछ समय के लिए डायवर्ट कर व्यवस्था संभाली।

विज्ञापन

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया पहले भी कई हादसों का गवाह रह चुका है। भारी वाहनों के गुजरते वक्त यहां अक्सर वाहन असंतुलित हो जाते हैं। ट्रेलर को भारी नुकसान पहुंचा जबकि सडक़ पर बिखरी मुंगफली को ग्रामीणों और  मजदूरों की मदद से हटाया गया।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News