लाडनूं : प्रशासन ने आनन्दपाल का टार्जर रूम ढहाया, अनेक बुलडोजर से किया जमींदोज
![]() |
अबू बकर बल्खी | Wed, 15-Oct-2025 |
---|
लाडनू(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तामर, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमाशु शर्मा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट लाडनूं श्रीमति मीनू वर्मा, विक्की नागपाल (आर.पी.एस.) वृताधिकारी वृत लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में बुधवार को महिराम विश्नोई पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना लाडनूं एवं अनिरूद्ध पाण्डे तहसीलदार लाडनूं/ अधिशाषी अधिकारी,
नगरपालिका लाडनूं की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान संगठित अपराध में अपराधी आनन्दपालसिंह व गैंग द्वारा अवैध निमार्ण कर बनाया गया भवन (टार्चर रूम), उक्त भवन वर्तमान में राजकीय बालिका महाविद्यालय लाडनूं में बना हुआ था, जिसको नियमानुसार ध्वसत किया गया।
बुधवार को पुलिस की टीमों ने अनेक बुलडोजर के साथ इस टॉर्चर हाउस को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर गरजते रहे और टॉर्चर हाउस की दीवारों को जमींदोज करते रहे। यह टॉर्चर हाउस लाडनूं में स्थित है। साल 2016 में आनंदपाल सिंह जब फरार हो गया था,
उसके बाद पुलिस ने आनंदपाल को सरेंडर करने के लिए मजबूर करने और उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए उसकी कई प्रॉपर्टी, जमीनों और फार्म हाउस को कुर्क यानी असरकारी कब्जे में ले लिया था। उन्हीं में से एक यह टॉर्चर हाउस भी था, जो लगभग 8 बीघा क्षेत्र में फैला है। वर्तमान में सरकार ने इस जमीन पर सरकारी कन्या महाविद्यालय भी बना दिया है। कॉलेज भवन के ठीक सामने यह टॉर्चर हाउस मौजूद था, जिस पर आज बुलडोजर चला दिया गया।