विज्ञापन

कुचामन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने निरीक्षण कर 21 किलोग्राम मिर्ची को किया सीज

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 15-Oct-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ.टी शुभमंगला के दिशानिर्देशों की पालना में एवं जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देशों पर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 

 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी बताया की त्यौहारों के सीजन में आमजन को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने हेतु "शुद्ध आहार —मिलावट पर वार" अभियान के तहत बुधवार को कुचामन में श्री सालासर नमकीन, जोधपुर मिष्ठान भंडार, डूडी मावा भंडार, बद्री टी स्टॉल, श्री प्रजापत मिष्ठान भंडार एवं श्री यादें मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया है। 
 
 
विज्ञापन
इस दौरान श्री सालासर नमकीन से लॉन्ग मिर्ची का नमूना लेकर 21 किलोग्राम मौके पर ही सीज किया गया है। साथ ही दही, मावा, रसगुल्ला आदि के भी नमूने लिए गए हैं। साथ ही पांचवा रोड़ स्थित मिष्ठान भंडारों से 30 किलोग्राम सोहनपपड़ी, नमकीन लड्डू खाने योग्य नहीं होने के कारण मौके पर नष्ट किया गया। 
विज्ञापन
इस दौरान नाप तोल विभाग के अधिकारी सुरेश डूकिया ने इलैक्ट्रिक काटा असत्यापित होने के कारण 5500 रूपये का मौके पर ही जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग लगातार सैंपल लेकर जन प्रयोगशाला से जांचे करवाई जा रही है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद  खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी। 
विज्ञापन

जिला प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अभियान चलाया कर अपील की जा रही है कि उपभोक्ताओं को केवल लाइसेंसधारी या विश्वसनीय विक्रेताओ से खाद्य सामग्री क्रय एवं पैक खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग दिनांक, उपयोग दिनांक देखकर ही खरीदे। इस दौरान टीम में बाबूलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नाप तोल अधिकारी सुरेश डूकिया एवं सहायक कर्मचारी राजू राम शामिल हुए हैं।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News