भंवरी देवी भींचर की प्रथम पुण्यतिथि विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर 21 को
| मोहम्मद शहजाद | Mon, 19-Jan-2026 |
|---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। स्व. श्रीमती भंवरी देवी भींचर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन मकराना प्रधान सुमिता भींचर ने किया। इस दौरान उन्होंने मकराना विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
यह विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर बुधवार 21 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अजय इंजीनियरिंग वर्क्स बोरावड़ में आयोजित किया जाएगा। शिविर में जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी।
साथ ही आवश्यकता अनुसार रक्त जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की जाएंगी। प्रधान सुमिता भींचर ने कहा कि क्षेत्रवासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और समय-समय पर जांच करवाना बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे अपने परिवारजनों एवं आसपास के लोगों को भी शिविर की जानकारी देकर अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाएं।