विकास पुरूष सारड़ा की 30वीं पुण्य तिथि 16 को, सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल होंगे कुचामनवासी
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 14-Oct-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष विकास पुरूष स्वर्गीय बालकृष्णजी सारड़ा की 30वीं पुण्य तिथि समारोह 16 अक्टूबर 2025 गुरूवार को होगा। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर को सारडाजी की प्रतिमा के समीप बस स्टेण्ड पर प्रात: 7.15 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा श्रद्धासुमन, गार्ड ऑफ ऑनर एन.सी.सी, स्वच्छता नुकड नाटक प्लास्टिक उन्मुलन कार्यक्रम एन.एस.एस होंगे।
इसी प्रकार श्री रामजीवन काबरा रोग निदान केन्द्र के तत्वावधान में पोर्च हॉल, कुचामन कॉलेज में प्रात: 9 बजे ब्लॅड डोनेशन केम्प का आयोजन होगा। प्रात: 10 बजे राजकीय चिकित्सालय के सभी इण्डौर वार्ड में मरीजो को फल एवं हेल्थ किट वितरण किया जाएगा। वहीं प्रात: 10.30 बजे से समिति द्वारा संचालित सभी संस्थाओं में श्रद्धांजलि सभा व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कुविस संस्थायें दोपहर: 1.30 बजे बोम्बे हॉल विकास भवन में अल्पाहार के बाद राजकीय विद्यालयों के जरूरतमंद 500 छात्र-छात्राओं को पुलओवर स्वेटर एवं जरूरतमद महिलाओं को सिलाई मशीने वितरण की जाएगी। रात्रि 7.30 बजे सरला बिडला कल्याण मण्डपम् में भजन संध्या (सुन्दरकाण्ड) का आयोजन किया जाएगा। इस दिवस पर समिति द्वारा संचालित सभी संस्थाओं में उनके स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं श्री रामजीवन काबरा रोग निदान केन्द्र में सभी जाँचे 50 व 25 प्रतिशत छुट पर नियमानुसार की जायेगी।