रूलानिया हत्याकांड : जेके प्लाजा के दो फ्लोर व छत को किया सीज, प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जाप्ता रहा मौजूद
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 14-Oct-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन शहर में हॉल ही में व्यापारी रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस प्रशासन व नगर परिषद् की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सब्जी मंडी व कपड़ा मार्केट के पीछे स्थित जेके प्लाजा कॉम्पलेक्स के काम्प्लेक्स की दूसरी व तीसरी मंजिल तथा छत को सीज किया गया।
नगर परिषद् ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्लाजा निर्माण के पंजीकृत स्वामी के नाम अनुभागीय दस्तावेजों में मदनलाल/हेमाराम जाट, नाइला बेगम/याकूब खान और इमरान खान/अयूब खान के नाम से दर्ज है। कार्रवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार कैलाश इनाणियां, नगरपरिषद् आयुक्त शिकेश कांकरिया, कुचामन वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई, कुचामन थानाधिकारी सतपाल,
नगरपरिषद् प्रशासन में टीम प्रभारी ललित कुमार सहायक अभियन्ता, महेश कुमार वर्मा सहा. प्रशासनिक अधिकारी, जुगलकिशोर, कनिष्ठ अभियन्ता, राजेन्द्र कुमार कार्य मु.स्वा.निरीक्षक, नगररिषद् जमादार एवं अन्य सहायक/सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। इस घटनाक्रम के दौरान कुचामन के आम नागरिकों की भारी भीड़ भी उपस्थित रही।
वहीं पुलिस वृत्त कार्यालय कुचामन सिटी ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि जिला पुलिस डीडवाना-कुचामन द्वारा कस्बा कुचामनसिटी में व्यापारी की हत्या के प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी सफीक खान द्वारा अवैध निर्माण कर बनाए गए भवन (जे.के. प्लाजा) को सीज (सीलबंद) किया गया। नगरपरिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया ने घटनास्थल से जारी बयान में कहा कि — बिना अनुमति हुए निर्माण और अवैध व्यवसायों को पूरी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जांच व दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।