डीडवाना(नागौर डेली न्यूज)। जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने यात्री व भार वाहनों के बकाया कर की वसूली को और जिले में बालवाहिनियों की फिटनेस को लेकर परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिये है।
विज्ञापन
जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिले में जिन बालवाहिनियों की फिटनेस खत्म हो चुकी है फिर भी स्कूलों में संचालित हो रही है उन पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए है साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने के संबंध में निर्देशित किया है जो बिना फिटनेस वाली बाल वाहिनियों का संचालन विद्यार्थियों को स्कूल ले जाने के लिए कर रहे हैं।
विज्ञापन
जिला परिहवन अधिकारी सुप्रिया बिश्नोई ने अवगत कराया कि जिले में 419 भार वाहन व यात्री वाहन जिनका गत वित्तीय वर्ष का कर बकाया है उनके खिलाफ रजिस्ट्रेशन निलंबन व सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में 357 ऐसे भार वाहनों जिनके कर बकाया है व फिटनेस समाप्त है उनको निलंबित कर दिया गया है तथा जिला कलक्टर के आदेश अनुसार सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि जिले में संचालित 442 बाल वाहिनियां जिनकी फिटनेस समाप्त है उनको रजिस्ट्रेशन निलंबन के नोटिस दिए गये हैं तथा नोटिस के उपरान्त भी फिटनेस नहीं कराने वाली बाल वाहिनियों की आरसी निलंबन व निरस्त की कार्यवाही भी की जायेगी।
विज्ञापन
इसके साथ ही कर बकाया वाले वाहनों व अवैध बाल वाहिनियों की सूची संबंधित परिवहन क्षेत्रों के मोटर वाहन निरीक्षक निरीक्षकों को उपलब्ध करावाकर इनके खिलाफ सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही जिला कलक्टर ने शत-प्रतिशत राजस्व वसूली, नो पार्किंग, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, ओवरलोड, काले शीशे वाली गाड़ियों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।