कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : आज किसान क्रांति बदलाव का आगाज कार्यक्रम के तहत हजारों किसान कुचामनसिटी कृषि मंडी मे एकजुट होकर युवा नेता रामनिवास पोषक के नेतृत्व मे अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर सभा आयोजित की।
विज्ञापन
किसानों ने फसल मुआवजा,कुचामन मे प्याज़ मंडी,बिजली दरों में राहत, सिंचाई की व्यवस्था सुधारने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सर्वे कर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाए।
विज्ञापन
प्रदर्शन के बाद किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी (SDM) को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें फसल मुआवजा, किसान ऋण माफी, मुफ्त बीज वितरण, पशुपालन सहायता, जैसी प्रमुख मांगे शामिल हैं।
विज्ञापन
किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज भगत, सुरेश सेवदा, रामनिवास गोयल, विजेंद्र मुहाल, मेघराज गुर्जर, कुलदीप सेवर, हर्षवर्धन सिंह सहित युवा जनप्रतिनिधि शामिल रहे।