मारोठ की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी ने किया निरीक्षण
![]() |
नागौर डेली न्यूज डेस्क | Fri, 01-Aug-2025 |
---|
मारोठ(नागौर डेली न्यूज) : मारोठ की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया जिसको लेकर उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी द्वारा मारोठ की विभिन्न समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया गया। हितेश जैन ने बताया कि उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी के सामने गांव की विभिन्न समस्याओं व मांगों को रखा गयाए जिनमें मारोठ जीण माता जी के लिए सडक़ मार्ग सही करवाना, पुराने अस्पताल भवन व धर्मशाला को सुरक्षित करना, बने हुए बांधों को रिपेयरिंग करवाना, मारोठ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलवाना,
शमशान घाट की साफ सफाई व रखरखाव, गणेश बावड़ी का रखरखाव, भामाशाह द्वारा दिए गए भवनों की देखरेख, आवारा गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओ से निजात दिलाने जैसी कई समस्याओं से अवगत करवाया जिसको लेकर उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी ने सभी समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से मौका रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया।
उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी के निरीक्षण के दौरान जैन स्कूल , माता जी मंदिर में स्वागत सत्कार किया गया । स्वागत के दौरान आर माली ताराचंद सोनी राजेंद्र सोनी जगदीश पारीक दिनेश जोशी राम काबरा हितेश जैन भागीरथ मेघवाल तेजाराम रुलानिया सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।