सर्वे पूर्ण, 95 ईमारतों को गिराया जाएगा, जिला शिक्षाधिकारी ने जारी किये निर्देश, भामाशाहो से आगे आने की अपील
![]() |
अबरार अली बेरी | Thu, 31-Jul-2025 |
---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना कुचामन जिला के 1385 राजकीय विद्यालयों का सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है. जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह देथा ने जानकारी देते हुए बताया कि 95 भवन पूर्ण जर्जर है जिन्हे गिराए जाने कि कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।
हाल ही में झालावाड़ जिला के पीपलाद राजकीय विद्यालय मे हुई हृदय विदारक दुर्घटना के बाद सम्पूर्ण प्रदेश में राजकीय विद्यालयों कि स्थिति और जर्जर हालतों को लेकर सरकार ने गंभीरता से एक सर्वें प्रारम्भ करवाया था जिसके तहत डीडवाना कुचामन जिला क्षेत्र में कुल 95 विद्यालय भवन ऐसे है जिन्हे गिराया जाएगा।
देथा ने बताया कि सर्वें का कार्य पूर्ण हो गया है हम अब आगे की कार्यवाही में लग गये है। प्राप्त जानकारी के अनुशार जिला के कुल 11541 कक्षा कक्षो मैसे मात्र 2085 कक्ष हीं सुरक्षित पाए गये है बाकी बचे मे से जहां 4982 कक्ष मरम्मत योग्य पाए गये वहीं 1022 तो ऐसे है, जिन्हे पूर्ण जर्जर घोषित करके ढहाया जाएगा। देथा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के प्रति शिक्षा विभाग पूर्णतः जिम्मेदार है हमने जिला भर मे सर्वे के बाद वैकल्पिक व्यवस्थाए भी की है ताकि बच्चों की शिक्षण व्यवस्था पर किसी तरह का कोई असर न पड़े.
साथ ही आवश्यक वित्तीय सहयोग के लिए राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी गयी है वही हम क्षेत्रीय भामाशाहों से भी सम्पर्क किया जा रहा है. काफी अभिभावक, भामाशाह आगे भी आये है. हम जल्द ही नव निर्माण शुरु करने जा रहे है. देथा ने आह्वान किया कि दुर्घटनाये ना हो इसके लिए हम सब को सर्तक रहना पड़ेगा उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय पर हमने कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है जहाँ से तुरंत सहायता पहुंचाना आसान रहेगा,
हमने एम्ब्यूलेंस, कार्मिक और अन्य प्राथमिक उपचार किट और मानव सहायता का तकमीना लगभग तैयार कर लिया है ईश्वर न करें यदि कहीं कोई हादसा हो भी जाये तो हम स्थिति संभालने मे सक्षम रहेंगे। देथा ने कहा जिला कल्कटर डॉ महेन्द्र खड़गावत पुरी निगरानी रखे हुए है उनके संज्ञान और निर्देशन में जिला का शिक्षा विभाग बेहतर तालमेल के साथ बेहतर काम कर रहा है ।