विज्ञापन

जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में कुचामन में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 31-Jul-2025

कुचामन(नागौर डेली न्यूज) जिला स्वास्थ्य समिति (डीडचएस) की बैठक जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर परिषद सभागार कुचामनसिटी में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. खड़गावत ने जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिंदुओं जैसे टीकाकरण, संस्थागत प्रसव,जिले में स्वास्थ्य केंद्रो की स्थिति,टीबी मुक्त भारत अभियान, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम इत्यादि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। 

 

विज्ञापन

इस दौरान उन्होंने जिले में जर्जर एंव मरम्मत योग्य स्वास्थ्य संस्थाओ कि सूचना अविलंब भेजने, निर्माणाधीन संस्थानो की गुणवता जांच करने,जिले में चिकित्सा विभाग से संबंधित उपकरणो की सूचना भिजवाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। 

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को जिले में मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारिया सुनिश्चित करने, मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टी लार्वा एक्टिवीटी में ऑयल बॉल का उपयोग करने, जीवन रक्षक एवं आवश्यक दवाओं की पर्याप्त मात्रा में  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

साथ ही उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दिसम्बर 2025 तक समस्त पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य अर्जित करने, समस्त प्रसव चिकित्सा संस्थानों में सुनिश्चित करने,एनसीडी कार्यकम एंव एएनसी पंजीकरण में सुधार करने के निर्देश दिए। 

बैठक में जिला कलक्टर डॉ.खड़गावत ने सर्वाइकल कैंसर एंव 30 से अधिक उम्र के लोगो की डीएम एंव एचटीएन की स्क्रीनिंग करने, जिले में निजी चिकित्सालयों हेतु जननी सुरक्षा योजना संचालन हेतु स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उन्होंने जिले झोलाछाप चिकित्सकों पर त्वरित कारवाई करने, निजी लैब एंव मेडीकल स्टोर की जांच करने तथा माँ वाउचर योजना सहित  राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता,उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा एंव स्वाथ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी सहित उपमुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, अति० मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त खण्ड से खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला एंव उपजिला चिकित्सालय से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एंव समस्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News