विज्ञापन

डीडवाना-कुचामन एसपी ऋचा तोमर का खुनखुना थाना निरीक्षण, सीएलजी बैठक में साइबर जागरूकता व महिला संवाद

अली शेर खान Thu, 31-Jul-2025

खुनखुना(नागौर डेली न्यूज) : जिले की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने गुरुवार शाम को खुनखुना थाना का निरीक्षण कर मालखाने की स्थिति, रिकॉर्ड व्यवस्था तथा साइबर अपराध रोकथाम पर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में डीडवाना सिओ धरम पुनियाँ, थाना अधिकारी देवीलाल विश्नोई क्षेत्रीय सरपंचों, सीएलजी सदस्यों, महिला शक्ति व ग्रामीणों के साथ संवाद कर स्थानीय समस्याएं सुनीं।

विज्ञापन

यातायात सुरक्षा व दुर्घटनाओं में कमी प्राथमिकता

एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते यातायात हादसों को रोकना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील की। साथ ही यह भी बताया कि कम उम्र के बच्चों द्वारा गाड़ी चलाने से यदि हादसा होता है, तो उन्हें मुआवजा भी नहीं मिल पाता।

विज्ञापन

महिलाओं से खुला संवाद: "बेटियों को अफसर बनाना है"

महिला सुरक्षा सखी व ग्रामीण महिलाओं से संवाद करते हुए एसपी तोमर ने घूंघट हटाने की बात कही। इस पर महिलाओं ने कहा, "हम भी अपनी बेटियों को आपके जैसा अफसर बनाना चाहते हैं।" संवाद ने आत्मविश्वास और प्रेरणा का माहौल बनाया।

साइबर क्राइम को लेकर चेतावनी व जागरूकता

खुनखुना थाना साइबर प्रभारी रामकिशोर ने साइबर फ्रॉड और अश्लील वीडियो कॉल से बचाव को लेकर जानकारी दी। एसपी ऋचा तोमर नें कहा कि अनजान वीडियो कॉल ना उठाएं,फ्रंट कैमरा ऑन न करें,किसी से डरने की जरूरत नहीं, आप सही हैं तो डर कैसा,एमडी जैसे नशे से खुद बचें और युवाओं को भी जागरूक करें।

विज्ञापन

स्थानीय मांगें भी उठी : तोशीना गांव में हाइवे के पास चौकी की मांग, छोटी खाटू में थाने की स्थापना की आवश्यकता जताई गई


अन्य भी रहे मौजूद : निरीक्षण और बैठक में सीओ धरम पुनिया,थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई, खुनखुना सरपंच बाबू खान,छोटी खाटू के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह,आगूंता के सरपंच भंवर सिंह, गुलाब सिंह, हाजी फयाज़ खान, एडवोकेट जितेंद्र सिंह बड़ाबरा, मुन्शी खान पिटीआई, सुनील रोज, शादत अली, सिकंदर खान, गोरधन सिँह खोजास, सोहन सिंह खरेश,रविंद्र सिंह, राकेश सिंह सहित सीएलजी सदस्य व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News