जवाहर स्कूल में वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत 501 पौधों का किया वितरण
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Thu, 31-Jul-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : आज पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुचामन सिटी में वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को कुल 501 पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर इको क्लब इकाई प्रभारी डॉ. भंवर लाल गुगड़ ने बताया कि वितरण किए गए पौधों में राजस्थान की पारंपरिक व विलुप्त होती प्रजातियाँ जैसे खेजड़ी, जाल , रोहिडा, फोग, के साथ-साथ गुलमोहर जैसे सजावटी तथा अमरूद, अनार, केरुंदा जैसे फलदार पौधे शामिल थे। सभी विद्यार्थियों को इन पौधों को उचित स्थान पर लगाने और उनकी देखभाल करने के निर्देश टभी दिए गए।
10 जुलाई 2025 से अब तक जवाहर स्कूल की ईको क्लब इकाई और विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कुल 3200 पौधे लगाए जा चुके हैं। ये पौधे विद्यालय परिसर, राजकीय महाविद्यालय, छात्र-छात्राओं के घरों, खेतों और बंजर जमीनों पर लगाए गए हैं। डॉ गुगड़ के अनुसार अगले 5 दिनों में 2500 पौधे और लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अब तक 1200 पौधों की जिओ टैगिंग भी की जा चुकी है।
कार्यक्रम में डॉ. गुगड़ द्वारा क्षेत्र के निजी विद्यालयों को भी अभियान से जोड़ने का प्रयास किया गया, जिनमें आस्था स्कूल ,एलबीएस व रामा स्कूल शामिल हैं। आस्था स्कूल के निदेशक भूराराम शेषमा के अनुसार, उनके विद्यालय में अब तक 300 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा महरोलिया ने कहा कि राजस्थान की जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए पारंपरिक पौधों जैसे खेजड़ी और रोहिडा का रोपण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इन पौधों का रोपण प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता हकीम अली खान, मंजू कुमावत, मोनिका चौधरी, गोपाल गांधी, राजेश कुमार, जाकिर खान, देवेंद्र सोनी, मनोरमा व्यास, संतोष देता, दयाराम कलावत, हंस चौहान ,सोनू सोनी सहित सभी कक्षाओं के कक्षा अध्यापक उपस्थित रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों की जिओ टैगिंग करने हेतु प्रेरित किया।विद्यालय परिवार की ओर से आमजन से अनुरोध किया गया कि वे अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।