विज्ञापन

राष्ट्रीय स्तर पर गूंजा कैलाश मानसरोवर मुक्ति का संकल्प, कुचामन के टैगोर विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 31-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : श्रावण मास में भगवान शिव शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्ति हेतु विशेष संकल्प अभियान भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा पूरे देशभर में मंच के मार्गदर्शक वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की प्रेरणा एवं मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंकज गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र कामदार एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में चल रहा है इसी क्रम में राजस्थान क्षेत्र के जोधपुर प्रांत के नागौर जिले की कुचामन इकाई भी मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर मंत्री के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में भगवान शिव शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीन के अवैध कब्जे से मुक्ति हेतु संकल्प अभियान चला रही है जो कि श्रावण मास में पूरे महीने चलेगा। 

विज्ञापन

प्रांतीय सचिव श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि श्रावण मास भगवान भोलेनाथ शिव शंकर को समर्पित एक पावन अवसर है और इस दौरान सैकड़ो श्रद्धालु उपवास आराधना जलाभिषेक, सहस्त्र धारा, रूद्राभिषेक एवं विविध साधनाएं करते हैं इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावना को राष्ट्र सेवा से जोड़ते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता श्रावण मास में कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्ति का संकल्प अभियान व्यापक स्वरूप में चला रहे हैं । 

विज्ञापन

सैनी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर तीर्थ क्षेत्र हमारा है और एक दिन वह हमारे पास होगा, इस तरह की भावना व विश्वास एवं संकल्प को लगातार जन-जन में संजोकर रखने और इस हेतु प्रार्थना करते रहने के क्रम में आज कुचामन सिटी के डीडवाना रोड़ स्थित टैगोर विधालय में तुलसी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सद् संसकार समिति के संस्थापक अध्यक्ष योगी रमणनाथ महाराज, आदर्श विधा मन्दिर सांभर के व्यवथापक शरद भटनागर, टैगोर ग्रुप के चैयरमैन सपत्नीक पूरण सिंह रणवा - सुशीला रणवा, भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर मंत्री, प्रांतीय सचिव श्याम सुंदर सैनी,आर. आर. गुरुकुल की प्रिसिंपल मधु शेखावत आदि मंचासीन थे। 

विज्ञापन

इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर मंत्री ने उपस्थित सभी अध्यापक व विधार्थियो को कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु संकल्प कराया। मंच के पदाधिकारियों ने मंचस्थ योगी रमणनाथ महाराज शरद भटनागर, ग्रुप चैयरमैन पुरण सिंह रणवा का शाल व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान करने के साथ ही विधालय प्राचार्य राजेन्द्र गढ़वाल व स्टाफ के सदस्यों के संस्कार बेज लगाकर सम्मान किया व प्रश्नोंउतरी में विजयी छात्र- छात्राओं को पैन व नोट बुक देकर उत्साह वर्धन किया। मंच संचालन भंवर बगिया ने किया। ग्रुप चैयरमैन पूरण सिंह रणवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News