विज्ञापन

विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेसी पार्षदो ने दिए इस्तीफे

शौकत खान Wed, 30-Jul-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) : शहर के नगरपालिका मंडल के तीन कांग्रेसी पार्षदो ने विभिन्न मांगें नहीं मानने पर नगरपालिका प्रशासन व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ विरोध जताकर ईओ जितेन्द्र खीचड़ को बुधवार को इस्तीफे सौंपे। जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को ज्ञापन देकर पालिकाध्यक्ष व पालिका प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं करने व वार्डो में छोटे बड़े कार्य नहीं करने तथा साफ-सफाई को लेकर वार्ड नम्बर चार पार्षद पूजा खिलेरी, वार्ड नम्बर पांच ओम कंवर व वार्ड नम्बर 19 रफीक खान ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पालिकाध्यक्ष को ईओ द्वारा अपने-अपने इस्तीफे सौंपे।

 

विज्ञापन

दूसरी और वार्ड नम्बर 14 सुनीता टेलर, वार्ड नम्बर 15 मनोज चौयल व वार्ड नम्बर 24 नोरत झगड़वास ने भी ज्ञापन देकर पालिकाध्यक्ष व पालिका प्रशासन पर अपने अपने वार्डो में साफ-सफाईं व विभिन्न मांगों को लेकर जन-आन्दोलन करने व जनता से राय लेकर आगामी दिनो में पालिकाध्यक्ष व पालिका प्रशासन के विरोध धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

विज्ञापन

ज्ञात रहे कि करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर चुनाव किया गया था तथा यह सभी कांग्रेसी पार्षदो द्वारा अध्यक्ष के पक्ष में वोट डाले थे, लेकिन आज सभी कांग्रेसी पार्षदो ने उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी तथा तीन पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष व पालिका प्रशासन के विरोध मे इस्तीफे दिये है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News