स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजस्थान जाट महासभा और अखिल भारतीय किसान सभा का धरना प्रदर्शन
![]() |
अबू बकर बल्खी | Wed, 30-Jul-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। राजस्थान जाट महासभा और अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में किसानों ने तहसील क्षेत्र में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप किसान तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए और करीब दो घंटे तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
इसके बाद लाडनूं तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश वार्ता की। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर लाडनूं क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों की स्थापना कार्य तुरंत बंद करवाने, हाईटेंशन लाइन के फाउंडेशन का उचित मुआवजा दिलवाने तथा खरीफ एवं रबी की खराब फसलों का मुआवजा देने की मांग की।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि आगामी 15 दिनों में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में किसान सभा अध्यक्ष भंवरलाल सारण, सचिव मदनलाल बेरा, सयुंक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष पन्नाराम भामू, सचिव दुर्गाराम खीचड, कॉमरेड रूपाराम गोरा, भंवरलाल ढाका सहित बड़ी संख्या में किसान और कॉमरेड गण मौजूद रहे।