बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मांगों को लेकर कुचामन में कांग्रेसियों ने किया जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 29-Jul-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : मंगलवार को नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नावां तथा कुचामन ने उपखंड अधिकारी कुचामन के मार्फत राष्ट्रपति व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने, पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव एवं परिसीमन समयबद्ध तरीके से कराने, विद्युत स्मार्ट मीटर नहीं लगाने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर ये ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व सभी कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कुचामनसिटी के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर जमा हुए तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला। उन्होंने बताया कि राजस्थान में जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हर दिन समाचार पत्रों और मीडिया में बलात्कार, लूट, डकैती, चैन स्नेचिंग, बजरी माफियाओं का आतंक जैसे आपराधिक घटनाएं आम हो गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन पर भरोसा पूरी तरह खत्म हो गया है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धुत, शेरखान, नगर अध्यक्ष कुचामन सुतेद्र सारस्वत, बाबूलाल बजाज नावां, ब्लॉक अध्यक्ष कुचामन भंवर अली खान, नगर परिषद उपसभापति हेमराज चावला, ब्लॉक महामंत्री धन्ना राम फौजी, रामनिवास फौजी, कुचामन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदनलाल कुमावत, पूर्व खारिया सरपंच कानाराम कुमावत, पार्षद जवानाराम मोहनपुरिया, ईकराम, पार्षद प्रतिनिधि शंकर मोहनपुरिया, नासिर मोहम्मद,
चैननसुख सोलंकी, जिला महासचिव ईश्वर राम साहू, बुद्धाराम चौधरी, जिला सचिव किशौर सिंह शेखावत, पांचवा सरपंच महावीर प्रसाद रेगर, ब्लॉक अध्यक्ष उपाध्यक्ष संजय शर्मा, बासित अली, कमल झाझरी, शौकत खान, अवधेश पारीक, घासीलाल कुमावत, सुनील कुमावत, अनवर अली गोरी, दुर्गाराम चौधरी, गजेंद्र कांसोटिया, इमरान लीलगर, वकील बना, राम चौधरी, कमलकांत डोडवाडिया, मुन्नाराम महला, पंच परसाराम बुगालिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।