विज्ञापन

भामाशाह नूर मोहम्मद राव ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर लगवाई कुर्सियां

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 28-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शहर के गुलजारपुरा सीकर रोड निवासी भामाशाह नूर मोहम्मद पुत्र इकबाल राव ने छीपा वेलफेयर सोसायटी की प्रेरणा से कुचामन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने के लिए कुर्सिया लगवाकर पुनीत कार्य किया है। इस कार्य के लिए राव परिवार की चहुंओर प्रशंसा हो रही है तथा अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिल रही है। 

 
विज्ञापन
समिति के मो. उमर मौलानी व अनवर मौलानी ने बताया कि भामाशाह नूर मोहम्मद राव समाजसेवा के कामों में हमेशा आगे रहते हैं। अभी हॉल ही में उन्होंने छीपा मस्जिद के पास राहगीरों के लिए एक प्याऊ की निर्माण करवाया जिसमें ठंडे पानी की मशीन भी लगवाई गई। 
विज्ञापन
-समाज के ये प्रबुद्धजन रहे मौजूद
 
समिति के सदर मोहम्मद इकबाल भाटी, सचिव हबीब मौलानी, मोहम्मद उमर  मौलानी, अनवर अली मौलानी, अजमत मौलानी, इकराम भाटी, आरिफ टाक,  उमर राव, इमरान राव, नूर मोहम्मद राव, इकबाल राव, शेर मोहम्मद भाटी, मोहम्मद इकबाल भाटी, सलीम सम्मू भाटी, असगर अली मौलानी, रमजान अली मौलानी, फखरुद्दीन राव, हबीब राव, अनवर अली राव, यूनुस भाटी, अनवर अली मौलानी, भुरजी, अख्तर मौलानी, सुलेमान मौलानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News