भामाशाह नूर मोहम्मद राव ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर लगवाई कुर्सियां
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 28-Jul-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शहर के गुलजारपुरा सीकर रोड निवासी भामाशाह नूर मोहम्मद पुत्र इकबाल राव ने छीपा वेलफेयर सोसायटी की प्रेरणा से कुचामन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने के लिए कुर्सिया लगवाकर पुनीत कार्य किया है। इस कार्य के लिए राव परिवार की चहुंओर प्रशंसा हो रही है तथा अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिल रही है।
-समाज के ये प्रबुद्धजन रहे मौजूद