नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के हस्तक्षेप के बाद दिवंगत रिछपाल मेघवाल प्रकरण में हुआ समझौता
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 28-Jul-2025 |
---|
परबतसर(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना कुचामन जिले के सीटावट ग्राम निवासी रिछपाल मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में तीन दिनों से चल रहा गतिरोध रविवार देर रात समाप्त हुआ. स्थानीय लोग व मृतक के परिजन तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता 3 दिनों से बाजवास अस्पताल में शव लेकर बैठे थे और न्याय की मांग कर रहे थे.
रविवार शाम को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा न्याय की लड़ाई में जहां भी आवश्यकता पड़ेगी, आरएलपी हर पीड़ित के हक की लड़ाई लड़ने में अग्रणी पंक्ति में खड़ी नजर आएगी. मृतक के परिजनों के साथ सांसद की मौजूदगी में हुई वार्ता के पश्चात देर रात 11 बजे धरना समाप्त हुआ,जिसमें हत्या की धारा एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत तुरंत मुकदमा दर्ज करने, पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, शव का दुबारा वीडियोग्राफी करवाते हुए पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाने, एसआईटी का गठन करने पर सहमति बनी.
सांसद ने कहा इस मामले में जो भी सच्चाई जो वो सामने आए और निष्पक्ष जांच हो ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिलें,उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा सरकार दलित विरोधी मानसिकता की है इसलिए तीन दिनों से कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था, पीड़ित परिवार को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में 1 लाख रुपए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा दिए जाएंगे.