RAS-2024 और फर्स्ट ग्रेड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरा
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Fri, 13-Jun-2025 |
|---|
नागौर(नागौर डेली न्यूज) : नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज शहीद स्मारक से प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि – “भाजपा सरकार हमारे आंदोलन के दबाव में RPSC चेयरमैन की नियुक्ति तो कर चुकी है, लेकिन भ्रष्टाचार के प्रतीक बाबूलाल कटारा को अब तक बर्खास्त नहीं किया गया। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार दिखावटी कदम उठा रही है और असली कार्रवाई करने से बच रही है।”
उन्होंने बताया कि आंदोलन की प्रमुख मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा गया है। कल हुए विमान हादसे के कारण मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन जल्द ही प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलेगा और मांगों को सीधे उनके समक्ष रखा जाएगा।
RAS-2024 और फर्स्ट ग्रेड परीक्षा पर सरकार का अड़ियल रुख दुर्भाग्यपूर्ण
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, जब एक सांसद,दो उप मुख्यमंत्री, आधा दर्जन से अधिक मंत्री और 50 विधायक इन परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, तो फिर सरकार इस पर अड़ियल रुख अपना रही है । एक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पूरी किए बिना दूसरी भर्ती परीक्षा करवाना न सिर्फ अन्याय है बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है। ये लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ा विषय है, न कि सरकार की नाक का सवाल।
RPSC जैसी संवैधानिक संस्था बनी जातिगत वोट साधने का औजार
सरकार की तीखी आलोचना करते हुए बेनीवाल ने बोला कि RPSC पर एक बड़ा कलंक लग चुका है , सरकार अलग अलग जातियों को खुश करने के लिए सदस्यों की राजनीतिक नियुक्ति कर रही है मगर इससे हकीकत नहीं बदलने वाली। सच्चाई यह है कि जब तक बाबूलाल कटारा को बर्खास्त नहीं किया जाता और RPSC का पुनर्गठन नहीं होता, यह संस्था युवाओं का भरोसा खोती रहेगी।
संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक समाधान नहीं
सांसद बेनीवाल ने दोहराया कि – SI भर्ती रद्द हो, RPSC का पुनर्गठन हो और RAS-2024 व फर्स्ट ग्रेड परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़े — इन तीनों मांगों के पूरे होने तक यह अनिश्चितकालीन धरना हर हाल में जारी रहेगा।