विज्ञापन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया मदरसों का निरीक्षण

अबू बकर बल्खी Wed, 14-May-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : उपखंड क्षेत्र में संचालित मदरसों का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को नागौर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर लाडनूं पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र में मदरसा बोर्ड के द्वारा संचालित करीब आधा दर्जन मदरसों का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने छात्र उपस्थिति, 
 

विज्ञापन

अध्यापक उपस्थिती, एसआर रजिस्टर, पौषाहार की गुणवत्ता सहित स्टॉक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा अनुदेशकों को अपने अपने मदरसो में बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था रखने, साफ सफाई रखने एवं पोषाहार का सही संचालन करने एवं नामांकन वृद्धि के लिए डोर टू डोर संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन

इसके पश्चात जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने यहां शिक्षा अनुदेशकों की आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित की जाने वाले विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने मदरसो में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने, कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने,  स्मार्ट क्लासेज का प्रयोग करने सहित अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने पर बल दिया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष इंसाफ खान, कॉर्डिनेटर अख्तर भाटी द्वारा उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News